इजरायल में अपने नागरिकों की घुसपैठ से जॉर्डन का इंकार

  • Follow Newsd Hindi On  

अम्मान, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| जॉर्डन ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है जिनके अनुसार कई जॉर्डनवासियों ने इजरायल में घुसपैठ की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जॉर्डन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सूफियान कुदाह ने शनिवार को कहा कि तड़के जॉर्डन की सीमा से सात विदेशी इजरायल में काम करने के उद्देश्य से उसकी सीमा में अवैध रूप से प्रवेश कर गए, जहां इजरायली अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि उनमें से कोई जॉर्डन का नहीं है। उन्होंने कहा कि घटना की परिस्थिति और विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए जॉर्डन प्रशासन ने इस संबंध में जानकारी जुटाई है।


जॉर्डन और इजरायल ने 1994 में एक शांति समझौता किया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)