इजरायल में सुरगें बनाने के लिए नेतन्याहू व मस्क में बातचीत

  • Follow Newsd Hindi On  

जेरूशलम, 8 अप्रैल (आईएएनएस)| इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल में सुरंगें बनाने के लिए इजरायल सरकार और स्पेस एक्स, टेस्ला व न्यूरालिंक के संस्थापक एलन मस्क के बीच बात चल रही है।

न्यूयार्क के द अल्जेमेनर जर्नल ने नेतन्याहू के हवाले से लिखा, “मैं एक शख्स से मिला जिसके बारे में लोगों ने कहा कि वह एलन मस्क हैं। क्या आपने उनके बारे में सुना है? वास्तव में जीनियस।”


नेतन्याहू ने पिछले सप्ताह चुनाव प्रचार के दौरान इजरायल की परिवहन संरचना से संबंधित प्रश्नों का जवाब देने के दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहा, “फिलहाल हमारी बातचीत चल रही है कि क्या इजरायल में सुरंग बना सकते हैं?”

द अल्जेमेनर की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि उन्होंने और मस्क ने प्रधानमंत्री आवास पर नाश्ता किया जहां अरबपति उद्यमी मस्क ने सुरंगों का उल्लेख किया।


राज्य नियंत्रक के अनुसार, अप्रभावी सार्वजनिक परिवहन के कारण इजरायली अर्थव्यवस्था पर 2030 तक 6.9 अरब डॉलर का वार्षिक भार पड़ सकता है।

मस्क मार्च 2018 में इजरायल दौरे पर आए थे। सुरंग बनाने के लिए इजरायल सरकार से उनकी बातचीत चल रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, अगर योजना के अनुसार, काम हुआ तो मस्क की सुरंग बनाने वाली कंपनी, बोरिंग कंपनी, इजरायल के पेचीदा परिवहन तंत्र के विकास में मदद कर सकती है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)