इजरायल ने तीसरे लॉकडाउन में ढील दी

  • Follow Newsd Hindi On  

तेल अवीव, 8 फरवरी (आईएएनएस)। इजरायल में कोरोनावायरस प्रसार पर काबू पाने के लिए यहां कि सरकार ने तीसरे देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के लगभग 6 सप्ताह बाद कुछ चीजों में ढील देना शुरू कर दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, घर से 1,000 मीटर से अधिक की यात्रा पर प्रतिबंध रविवार को हटा लिया गया, जबकि कुछ व्यवसायों को फिर से खोलना शुरू कर दिया गया।


स्कूल और किंडरगार्टन अभी भी बंद रहेंगे। असाधारण मामलों को छोड़कर, बाहर जाने वाली और आने वाली उड़ानों पर अभी भी प्रतिबंध है।

27 दिसंबर 2020 को इजरायल ने अपने तीसरे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में प्रवेश किया था, क्योंकि देश में बड़े स्तर पर कोरोना वैक्सीन अभियान शुरू हो गया

देश में अब तक, लगभग 34 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।


इजराइल ने अब तक कोरोना के कुल 687,492 मामले पाए गए हैं, वहीं इस वायरस से 5,096 लोगों की मौत हो गई है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)