तेल अवीव, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजरायल की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी-आ*++++++++++++++++++++++++++++र्*या ने दुबई के लिए सीधी उड़ानों की घोषणा की है। ये उड़ानें 3 जनवरी, 2021 से शुरू होंगी।
द टाइम्स ऑफ इजराइल ने बताया कि यूएई के लिए सीधी कमर्शियल फ्लाइट की घोषणा मंगलवार को इजराइली एयरलाइन ने की। कंपनी के मुताबिक एक तरफ की फ्लाइट का किराया 149 डॉलर से शुरू होगा और यह 3 से 4 घंटे में तेल अवीव से दुबई के बीच की दूरी तय करेगी।
आ*++++++++++++++++++++++++++++र्*या के सीईओ ओज बेरलोविट ने अपने बयान में कहा, “दुबई में एक फ्लाइट लाइन शुरू करने का निर्णय हमारे ग्राहकों, निजी बिजनेस ग्राहकों से अनुरोधों के चलते किया गया है।”
द टाइम्स ऑफ इजराइल ने बताया कि मंगलवार को पहली कमर्शियल शटल यूएई से इजराइल गई। यह फ्लाइट दोनों देशों के बीच 28 सप्ताह तक सीधी उड़ान भरने के लिए सहमत होने के एक दिन बाद आई। यह फ्लाइट बिना यात्रियों के पहुंची थी लेकिन वापसी में अबू धाबी तक एक इजरायली प्रतिनिधिमंडल को लेकर गई।
मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात के एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल ने यह कहते हुए इराइल का दौरा किया कि उसकी इच्छा जल्द ही तेल अवीव और अबू धाबी में दूतावास शुरू करने की है।
–आईएएनएस
एसडीजे/जेएनएस