इमरान खान 28 अक्टूबर को गुरु नानक विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

 इस्लामाबाद, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से पूर्व 28 अक्टूबर को ननकाना साहिब में बाबा गुरु नानक विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे।

 इमरान खान सोमवार सुबह 11 बजे बाबा गुरुनानक विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे।


ननकाना सहिब में समारोह के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जहां पंजाब के मुख्यमंत्री, अन्य प्रांतीय और संघीय मंत्री और विदेशी राजदूत मौजूद रहेंगे।

इस अवसर पर पाकिस्तान के गृहमंत्री एजाज अहमद शाह भी मौजूद रहेंगे।

गुरुवार को, पाकिस्तान और भारत के अधिकारियों ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किए।


जीरो प्वाइंट पर हस्ताक्षर समारोह में पाकिस्तान की तरफ से दक्षिण एशिया व सार्क के महानिदेशक डॉ. मुहम्मद फैसल और भारत की तरफ से गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव एस.सी.एल. दास ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

इमरान खान नौ नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)