इमरान ने करतारपुर में कश्मीर का जिक्र किया, भारत ने जताया कड़ा एतराज

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)| भारत ने बुधवार को करतारपुर कॉरिडोर समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने पर कड़ा एतराज जताया है और कहा कि यह ‘अनुचित’ था और उन्होंने इस पवित्र अवसर का राजनीतिकरण करने का काम किया। भारत ने यह भी कहा कि जम्मू एवं कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।

 विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से इस बारे में पूछे जाने पर कहा, “यह काफी खेदजनक है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इस पवित्र अवसर का प्रयोग राजनीतिकरण करने के लिए किया। सिख समुदाय की लंबित मांग करतारपुर कॉरिडोर के समारोह में जम्मू एवं कश्मीर का अनुचित संदर्भ दिया गया, जोकि भारत का अभिन्न अंग है।”


प्रवक्ता ने कहा, “पाकिस्तान को यह याद रखना चाहिए कि वह अपनी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को अवश्य पूरा करे और अपनी सीमाओं के अंदर हर तरह के आतंकवाद को बढ़ावा और पनाह देना बंद करे।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)