इमरान ने पीओके वासियों को नियंत्रण रेखा पार नहीं करने की चेतावनी दी

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के अधिकृत कश्मीर (पीओके) के निवासियों को कश्मीरियों को ‘मानवीय सहायता या समर्थन देने के लिए’ नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार नहीं करने की चेतावनी दी है। इमरान ने ट्विटर पर यह चेतावनी तब दी है जब एक दिन पहले आजादी समर्थक जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाने के आवाह्न पर पूरे पीओके क्षेत्र के हजारों निवासियों ने कारों और मोटरसाइकिलों से मुजफ्फराबाद तक रैली निकाली थी।

जेकेएलएफ के एक प्रवक्ता ने डॉन न्यूज को बताया कि जुलूस में शामिल लोग शनिवार सुबह अपनी रैली चकोठी की ओर बढ़ाएंगे।


उन्होंने कहा, “चकोठी से हम नियंत्रण रेखा पार कर श्रीनगर के लिए बढ़ेंगे।”

उन्होंने इच्छा जाहिर की कि प्रशासन और पुलिस उनके लिए अवरोध ना पैदा करे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)