इंदौर में नगर निगम एक वक्त में बांट रहा 20 हजार खाने के पैकेट

  • Follow Newsd Hindi On  

इंदौर, 2 अप्रैल (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज सबसे ज्यादा इंदौर में पाए जा रहे हैं, यही कारण है कि, यहां टोटल लॉकडाउन किया गया है। यहां के लोगों की जरुरत को पूरा करने के लिए प्रशासन ने बेहतर इंतजाम करने की कोशिश की है। इसी क्रम में नगर निगम गरीब परिवारों के बीच दोनों वक्त 20-20 हजार खाने के पैकेट वितरित कर रहा है। इंदौर में राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस पीड़ित मरीज पाए गए है। इसके विस्तार को रोकने के लिए टोटल लॉक डाउन किया गया हैं। लोगों की सड़कों पर आवाजाही बंद है, आवश्यकता की वस्तुएं उपलब्ध कराने के प्रयास जारी है। लोगों की समस्याओं के त्वरित निपटारे के लिए प्रशसन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस समय सबसे ज्यादा दिक्कत रोज कमाने खाने वालों के सामने है। इन स्थितियों में खाने के पैकेट और कच्ची सामग्री भी वितरित की जा रही है। सामाजिक संगठन अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है वहीं प्रषासन जरुरतों केा पूरा कर रहा है ।
 

आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार शहर में कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवारों को भोजन कराने के लिए नगर निगम प्रतिदिन सुबह 20 हजार पैकेट और शाम को 20 हजार पैकेट भोजन का वितरण कर रहा है । वहीं नगर निगम प्रतिदिन लगभग पांच हजार पैकेट सूखी खाद्य सामग्री का वितरण भी विभिन्न बस्तियों में कर रहा है। नगर निगम द्वारा इसके लिए शहर में कई स्थानों पर भोजन पैकेट तैयार करने का काम किया जा रहा है।


खाने के पैकेट और सामग्री के वितरण प्रभारी निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया कि अब तक नगर निगम को कोई भी खाद्य सामग्री नहीं खरीदनी पड़ी है । इंदौर के दानदाता बड़ी बड़ी मात्रा में आलू, प्याज, दाल, चावल, शक्कर, आटा हल्दी, धनिया तेल और अन्य सामग्री भेज रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उक्त सामग्री का वितरण एनजीओ, जनप्रतिनिधियों और नगर निगम के कर्मचारियों के माध्यम से किया जा रहा है ।

 


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)