अस्वस्थ व्यक्ति से मुलाकात का राजनीतिकरण न करें राहुल : पर्रिकर

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 30 जनवरी (आईएएनएस)| गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उन दावों को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘पर्रिकर ने उनसे (राहुल से) यह कहा था कि उनका नए राफेल सौदे से कुछ लेना-देना नहीं है।’ इसके साथ ही पर्रिकर ने कहा कि कांग्रेस नेता को ‘एक अस्वस्थ व्यक्ति से अपनी मुलाकात का इस्तेमाल राजनीतिक मौकापरस्ती’ के लिए नहीं करना चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में पर्रिकर ने कहा, “मैं काफी दुख महसूस कर रहा हूं कि आपने इस मुलाकात का प्रयोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए किया। मेरे साथ बिताए गए पांच मिनट में, आपने न तो राफेल पर कुछ कहा और न ही हमने इसके संबंध में कोई चर्चा की।”


पर्रिकर ने कहा कि ‘हमारी मुलाकात के बारे में मीडिया रपटों के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ।’

उन्होंने कहा, “मीडिया में यह रपट है कि मैंने आपसे कहा है कि राफेल की खरीद प्रक्रिया में मैं कहीं नहीं था और न ही तब मुझे इसकी कोई सूचना थी। आपके साथ मुलाकात के दौरान राफेल के बारे में किसी तरह की कोई चर्चा ही नहीं हुई थी।”

पर्रिकर ने यह पत्र तब लिखा है, जब राहुल ने उनसे मुलाकात के बाद सार्वजनिक रूप से यह कहा कि ‘पर्रिकर ने उनसे कहा कि नए राफेल सौदे से उनका कुछ लेना-देना नहीं है।’


पर्रिकर ने कहा, “कल (मंगलवार को) बिना किसी पूर्व जानकारी के आपने मुझसे मुलाकात की और मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछा..आपने एक शिष्टाचार भेंट की और उसके बाद राजनीतिक स्वार्थ में आपके इतना नीचे गिर जाने से मेरे दिमाग में आपकी मुलाकात की ईमानदारी और उद्देश्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं।”

यह बताते हुए कि अंतर सरकारी समझौता (आईजीए) और राफेल की खरीद, रक्षा खरीद प्रक्रिया के तहत हुई है, पर्रिकर ने कहा, “गहरे दुख के साथ, मैं इस उम्मीद के साथ आपको लिख रहा हूं कि आप सच्चाई उजागर करेंगे।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)