भारतीय प्रवासी सम्मेलन के लिए 5000 पंजीकृत

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)| इस साल वाराणसी में 21 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे भारतीय प्रवासी सम्मेलन, प्रवासी भारतीय दिवस पीबीडी में 5,000 से अधिक लोग भाग लेंगे।

विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह ने शुक्रवार को यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 2016 में बेंगलुरू में हुए पिछले पीबीडी के लिए मीडिया ब्रीफिंग तक जहां मात्र 500 लोगों ने पंजीकरण कराया था, वहीं इस बार इस समय तक 5,000 से अधिक लोग पंजीकरण करा चुके हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जबकि मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण जगन्नाथ मुख्य अतिथि होंगे।

भारतवंशी संसद सदस्यों -हिमांशु गुलाटी (नार्वे) और कंवलजीत बख्शी (न्यूजीलैंड)- बतौर सम्मानित अतिथि उपस्थित रहेंगे।

सिंह के अनुसार, प्रवासी भारतीय सम्मान 30 लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों के लिए प्रदान किया जाएगा।


सिंह ने कहा कि 23 जनवरी को आयोजन की समाप्ति के बाद भागीदारों को 24 जनवरी को प्रयागराज ले जाया जाएगा, जहां वे कुंभ मेला में हिस्सा लेंगे।

उन्होंने कहा कि वहां से उन्हें विशेष रेलगाड़ी से नई दिल्ली लाया जाएगा, और यहां वे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के साक्षी बनेंगे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)