बसपा की फर्जी सूची जारी करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 15 जनवरी (आईएएनएस)| लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशियों की फर्जी सूची जारी करने वाले के खिलाफ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आर. एस. कुशवाहा ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है। कुशवाहा ने बताया कि लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 468, 469, 470, 471, 74 और आईटी अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज की गई है।

कुशवाहा ने बताया कि फर्जी साइन कर सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों की सूची पोस्ट की गई थी।


गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर बसपा प्रत्याशियों की जो सूची जारी की गई है, उसमें सहारनपुर सीट से खुद मायावती चुनाव लड़ने जा रही हैं। अतीक अहमद को मुरादाबाद, याकूब कुरैशी को मेरठ और मुख्तार अंसारी को घोसी से टिकट दिया गया है, जबकि गाजियाबाद, बुलंदशहर, हाथरस और आगरा जैसी सीटें भी बसपा के ही पास हैं। हालांकि, बसपा ने इस सूची का खंडन कर दिया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)