JEE Main 2019 : NTA ने जारी किया Final Answer Key

  • Follow Newsd Hindi On  
JEE Main 2019 : NTA ने जारी किया Final Answer Key

हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)  ने JEE Main परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए थे। उम्मीदवारों के लिए आंसर की जारी कर दी गई है। आंसर की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर देख सकते हैं।

मालूम हो कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 8 से 12 जनवरी, 2019 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 9,41,117 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। क्वेश्चन पेपर और रिस्पांस शीट 17 जनवरी शाम 5 बजे तक उपलब्ध थी।


बता दें कि हाल ही में बदले नियमों के अनुसार JEE Main परीक्षा का दो बार आयोजन किया जाएगा और जिस परीक्षा में उम्मीदवार ने अच्छे अंक हासिल किए होंगे, उसके आधार पर उम्मीदवारों को एडवांस के लिए चुना जाएगा। पहली बार जनवरी में परीक्षा का आयोजन किया गया था और अब इसके बाद एक बार और परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जो अप्रैल महीने में होगी।

JEE Main की परीक्षा में से 15 उम्मीदावारों ने 100 पर्सेटाइल हासिल किया है। JEE Main (पेपर 1) B.E. और B. Tech. परीक्षा के लिए कुल  9, 29,198 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था।

इसबार परीक्षा ऑनलाइन ही ली गई थी। आपको बता दें कि इस बार से यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की गई है। देश भर के IIT और ISM धनबाद में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को JEE Main के बाद जेईई एडवांस्ड भी पास करना होगा।


 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)