इंदिरा गांधी म्यूजियम में तैनात सीआईएसएफ जवान की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी मेमोरियल म्यूजियम में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक हेड कांस्टेबल ने बुरी तरह से जलने के कारण मंगलवार को दम तोड़ दिया।

हीटर पर खाना बनाने की कोशिश के दौरान सीआईएसएफ जवान जल गया था।


पुलिस ने कहा, सोमवार को लगभग रात 10 बजे तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई कि इंदिरा गांधी म्यूजियम में तैनात एक सीआईएसएफ जवान आग की चपेट में आ गया है। मौके पर पहुंची एक पीसीआर वैन उसे सफदरजंग अस्पताल में ले गई है। जवान की हालत गंभीर थी।

पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि सीआईएसएफ के एक हेड कांस्टेबल, आलोक कुमार उम्र 43 वर्ष, जो आईजीएमसफदरजंग रोड में मोर्चा नंबर 2 में ड्यूटी पर थे, आग की चपेट में आ गए। कुमार छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के अंबतलिया गांव के रहने वाले थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, घटनास्थल के निरीक्षण पर, यह पचा चला कि मोर्चा (पोस्ट) में रखे हीटर पर खाना गर्म करते समय जवान आग की चपेट में आ गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे 60 प्रतिशत जला बताया और बयान के लिए अनफिट घोषित कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इलाज के दौरान मंगलवार सुबह जवान की मौत हो गई।


सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया। अधिकारियों ने कहा कि मामले में जांच जारी है।

–आईएएनएस

वीएवी/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)