इंडिया-ए ने मैच के साथ जीती सीरीज

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| कप्तान मनीष पांडे (81) की शानदार पारी के दम पर इंडिया-ए ने यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में सोमवार को खेले गए तीसरे अनाधिकारिक वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका-ए को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैदान गीला होने के कारण मैच को 30-30 ओवरों का कर दिया गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेहमान टीम ने निर्धारित 30 ओवर में आठ विकेट पर 207 रन का स्कोर बनाया, जिसे इंडिया-ए ने 27.5 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पांडे ने 59 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्के लगाए। उनके अलावा शिवम दुबे ने 28 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 45 और इशान किशन ने 41 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रनों का योगदान दिया।


दक्षिण अफ्रीका-ए के लिए एनरिक नॉर्जे और जॉर्ज लिंडे ने दो-दो जबकि जूनियर डाला और जॉर्न फोर्तूइन ने एक-एक विकेट लिए।

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका-ए ने हेनरिक क्लासेन (44), जानेमान मलान (37) और मैथ्यू ब्रीजके (36) की उपयोगी पारियों के सहारे आठ विकेट पर 207 रन का स्कोर बनाया।

क्लासेन ने दो चौके और चार छक्के, मलान ने पांच चौके और एक छक्का जबकि ब्रीजके ने तीन छक्के लगाए।


इंडिया-ए की ओर से दीपक चाहर और क्रुणाल पांड्या ने दो-दो जबकि शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)