इंडिया रेटिंग्स ने 2019-20 के लिए वाहन क्षेत्र का रेटिंग ‘स्थिर’ पर बरकरार रखा

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 22 फरवरी (आईएएनएस)| रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंड-रा) ने वाहन क्षेत्र के लिए ‘स्थिर’ दृष्टिकोण बरकरार रखा है और अनुमान लगाया है कि अगले वित्त वर्ष में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के पास बेहतर तरलता होने के कारण बिक्री में सुधार होगा।

पिछले कुछ महीनों में बिक्री में गिरावट के बावजूद दृष्टिकोण को ‘टिकाऊ’ रखा गया है।


सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) के आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी में घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 1.87 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि दिसंबर में 0.43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।

इंडिया रेटिंग्स ने आगामी वित्त वर्ष के लिए दृष्टिकोण को ‘स्थिर’ रखते हुए कहा, “साल-दर-साल आधार पर यात्री वाहन (पीवी) खंड में एक अंक में वृद्धि दर, जबकि वाणिज्यिक वाहन खंड (सीवी) में दोहरे अंकों में वृद्धि की उम्मीद है, जबकि दो-पहिया खंड में मजबूत वृद्धि दर की उम्मीद है।”

रेटिंग एजेंसी को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की तरलता में सुधार की उम्मीद है, जिससे वित्त की उपलब्धता बढ़ेगी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)