इंडिया यू-19 ने बांग्लादेश को हराकर जीती त्रिकोणीय सीरीज

  • Follow Newsd Hindi On  

होव (इंग्लैंड), 12 अगस्त (आईएएनएस)| इंडिया अंडर-19 टीम ने बांग्लादेश अंडर-19 टीम को छह विकेट से मात देते हुए त्रिकोणीय सीरीज अपने नाम कर ली है। बांग्लादेश अंडर-19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया अंडर-19 टीम के सामने 262 रनों का लक्ष्य रखा जिसे भारत की युवा टीम ने 48.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

 


भारत के लिए सबसे ज्यादा 73 रन कप्तान रियान पराग ने बनाए। उन्होंने 66 गेंदों का सामना कर चार चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा ध्रूव जुरेल ने 59 नाबाद, दिव्यांश सक्सेना ने 55, यशस्वी जयसवाल ने 50 रनों का योगदान दिया।

बांग्लादेश महामुदुल हसन जॉय ने 134 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में नौ चौके और एक छक्का शामिल रहा। परवेज हुसैन ने 64 गेंदों पर 60 रन बनाए। इन दोनों के अलावा शमीम हुसैन (32) और तांजिद हसन (26) ही दहाई के अंक में पहुंच सके।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)