इंडोनेशिया : बाढ़ से मरने वालों की संख्या हुई 30

  • Follow Newsd Hindi On  

 जकार्ता, 24 जनवरी (आईएएनएस)| इंडोनेशियाई अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि सुलावेसी द्वीप पर बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है जबकि 25 लोग लापता हैं।

 देश की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (बीएनपीबी) ने कहा कि 47 अन्य लोग घायल हुए हैं और 3,321 लोग विस्थापित हुए हैं।


समाचार एजेंसी एफे ने बीएनपीबी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुगरोहो के हवाले से कहा कि द्वीप के दक्षिणी हिस्से में मंगलवार को आए भीषण तूफान के कारण 78 शहरों के 2,694 घरों में बाढ़ आ गई है।

सुतोपो ने कहा कि बाढ़ से 11,433 हेक्टेयर चावल के खेत तबाह हो गए और साथ ही नौ पुल, छह पूजा स्थल और 13 स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए।

बाढ़ से 10 रीजेंसी और नगर पालिकाओं के कम से कम 78 गांव प्रभावित हुए हैं। मूसलाधार बारिश से कई नदियां और जलाशय उफान पर हैं हालांकि सुतोपो ने कहा कि जल स्तर में कमी आनी शुरू हो गई है।


बचाव दल हवा वाली नाव के जरिए सहायता जारी रखे हुए हैं। कुछ इलाकों में जल स्तर दो मीटर (6.6 फीट) की ऊंचाई तक पहुंच गया है, जिससे कई लोग अपने घरों की छतों पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं।

सुतोपो ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि खोज व बचाव अभियान जारी है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)