इंडोनेशिया : भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 31 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

जकार्ता, 17 जनवरी (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रांत में भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वक्त सर्च और रेस्क्यू (एसएआर) टीम को नौ और लोगों की तलाश है, जो सुमदांग जिले के सिहानजुआंग गांव से अब भी लापता हैं।


एजेंसी ने कहा, बारिश के चलते इस खोज अभियान के रास्ते में बाधा आ रही है और एसआर की टीम को इसके परिणामस्वरूप होने वाले भूस्खलन की आशंका से चौकस रहने की जरूरत है।

इंडोनेशियाई मौसम विज्ञान, क्लाइमेटोलॉजी और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि अभी भी कई जगह दरारें हैं, ऐसे में भूस्खलन किसी भी वक्त हो सकता है।

आने वाले समय में इस आपदा की स्थिति से बचने के लिए 1,020 लोग विस्थापित हो गए हैं।


भारी बारिश और नर्म व अस्थिर मिट्टी के चलते पहला भूस्खलन 9 जनवरी को हुआ।

सुमदांग में मध्यम से उच्च श्रेणी के बीच भूस्खलन के होने की आशंका बनी रहती है, जिसके चलते 60,872 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इसके 26 उप-जिलों में जोखिम की स्थिति बनी रहती है।

–आईएएनएस

एएसएन/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)