इंडोनेशिया में 4.4 तीव्रता का भूकंप, 2 पर्यटक मरे

  • Follow Newsd Hindi On  

जकार्ता, 18 मार्च (आईएएनएस)| इंडोनेशिया के लोम्बोक द्वीप में रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता के भूकंप के बाद दो पर्यटकों की मौत हो गई और 44 अन्य घायल हो गए।

‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो नुग्रोहो ने कहा कि जान गंवाने वाले मलेशियाई पर्यटक भूकंप के बाद माउंट रिन्जनी के पास तियु केलेप झरने के पास आए भूस्खलन में अन्य 36 लोगों के साथ फंसे थे।


इस दौरान 32 इमारतें ढह गईं और 500 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं। 22 मलेशियाई पर्यटकों सहित 80 से अधिक लोगों को माउंट रिंजनी से बाहर निकाला गया।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र सेम्बालुन बंबुंग गांव से चार किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में 24 किमी की गहराई पर स्थित था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)