इंडोनेशिया में 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके

  • Follow Newsd Hindi On  

जकार्ता, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| इंडोनेशिया के जावा प्रांत के पूर्व में गुरुवार को 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद हालांकि सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। मेट्रोलॉजी एंड जीओफिजिक्स एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि भूकंप अपराह्न् 2.06 बजे आया। इसका केंद्र ट्यूबन से 56 किलोमीटर दूर और समुद्र तल से 656 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ देर बाद, समुद्र तल से 623 किलोमीटर की गहराई में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया और इसे ऑफ्टरशॉक माना जा रहा है। हालांकि अंतिम भूकंप की स्थिति की समीक्षा की जा रही है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)