इंडोनेशिया में आया 6.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  

जकार्ता, 17 नवंबर (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के पश्चिम में स्थित सुमात्रा प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई। हालांकि सुनामी की चेतावनी नहीं दी गई है। देश के मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने मंगलवार को ये जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र सुमात्रा प्रांत से 109 किमी दक्षिण पश्चिमी तुफज्जत में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था जो मंगलवार को 8.44 बजे महसूस किया गया।


किसी भी नुकसान या किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।

–आईएएनएस

एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)