इंडोनेशिया में भूकंप, भूस्खलन से 7 लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

जकार्ता, 17 नवंबर (आईएएनएस)| इंडोनेशिया के पश्चिमी सुलावेसी प्रांत में भूस्खलन और भूकंप से सात लोगों की मौत हो गई और आठ हजार से ज्यादा लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं। आपदा प्रबंधन एजेंसी की पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण इकाई के प्रमुख पसमबोअन पंगलोली ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि पीड़ितों की मौत उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के दौरान हुई।

अधिकारी ने कहा कि भूस्खलन के कारण जिले में कम से कम आठ मकान जमींदोज हो गए।


पंगलोली ने कहा, “आठ हजार से ज्यादा लोग अपने घरों से भाग गए हैं और वे सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं। बीते कुछ दिनों में 5.1 से 5.5 औसत तीव्रता वाले भूकंप के कई झटकों से यह जिला हिल उठा है।”

पश्चिमी सुलावेसी प्रांत मध्य सुलावेसी प्रांत से सीमा साझा करता है। मध्य सुलावेसी प्रांत में सितंबर अंत में आए शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद आई सुनामी में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)