इंडोनेशिया : सुनामी, भूकंप के बाद लूट के आरोप में 92 हिरासत में

  • Follow Newsd Hindi On  
इंडोनेशिया : सुनामी, भूकंप के बाद लूट के आरोप में 92 हिरासत में

इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर 7.5 तीव्रता के भूकंप और सुनामी की चपेट में आकर 1,407 लोगों की मौत के बाद यहां लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में कम से कम 92 लोगों को हिरसत में लिया गया है। इंडोनेशिया पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता देडी प्रसेत्यो के अनुसार, केंद्रीय सुलावेसी प्रांत के पांच क्षेत्रों में कारों, मोटरसाइकिलों, सिगरेटों, कॉफी और खाद्य उत्पादों की चोरी की गई।


उन्होंने कहा कि पुलिस इस संबंध में और लोगों को पकड़ सकती है।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, देडी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “प्रांत की राजधानी पेलु में लूट की अधिकतर घटनाएं हुई हैं। सिगी, टोली-टोली और डोंग्गाला रीजेंसी में भी ऐसी ही घटनाएं दर्ज की गई हैं।”

प्रवक्ता ने हिरासत में लिए गए दर्जनों लोगों और लूटी गई सामग्रियों को संवाददाता सम्मेलन में पेश किया।


इंडोनेशियाई सेना ने दुकानों, एटीएम, गैस पंपों और हवाईअड्डों के बाहर सैनिकों को तैनात किया है। अधिकारी क्षेत्र में सहायता सामग्रियों के वितरण में सहयोग कर रहे हैं, जहां लगभग 70,000 लोग विस्थापित हुए हैं।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)