इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 7 जनवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम पहली बार इस साल अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी, जहां वो दो टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) गुरुवार को एक बयान में कहा कि हीटर नाइट की कप्तानी इंग्लैंड महिला टीम का यह पहला पाकिस्तान दौरा होगा। इंग्लैंड की महिला टीम 14 और 15 अक्टूबर को कराची के नेशनल स्टेडियम में दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।


इसके बाद वह इसी स्टेडियम में 18, 20 और 22 अक्टूबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सीईओ वसीम खान ने कहा कि वनडे सीरीज पाकिस्तान की महिला टीम को उनके महिला विश्व कप 2022 की तैयारियों को परखने का मौका देगा, क्योंकि उनका लक्ष्य अतीत की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करना है।

–आईएएनएस


ईजेडए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)