इंग्लैंड को घबराने की जरूरत नहीं है : रूट

  • Follow Newsd Hindi On  

नॉटिंघम, 4 जून (आईएएनएस)| इंग्लैंड के बल्लेबाज जोए रूट का मानना है कि उनकी टीम को पाकिस्तान क खिलाफ विश्व कप के अपने दूसरे मैच में मिली 14 रनों की हार से घबराना नहीं चाहिए।

रूट ने सोमवार को मौजूदा टूर्नामेंट का पहला शतक लगाया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिल पाए।


मैच के बाद रूट ने कहा, “हमने कड़ी मेहनत करके खुद को दोबारा खड़ा किया था और मैच जीतने की स्थिति में पहुंचे थे इसलिए आउट पर मुझे बहुत बुरा महसूस हुआ।”

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लेते हुए मेजबान टीम ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 349 रनों के लक्ष्य का पीछा किया, लेकिन वे 14 रनों सक चूक गए और निर्धारित 50 ओवर में नौ विकट खोकर 334 रन बनाए।

रूट ने कहा, “शायद हमने बाद के ओवरों के लिए अधिक रन बचा दिए थे। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि अब हमें एक टीम के रूप में घबराने की जरूरत नहीं है। हम जानते है कि एक टीम के रूप में कौन सा फॉर्मूला हमारे लिए काम करता है, लेकिन दूसरी टीमें भी अच्छा खेलती है और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम जल्दी सीखें और वापसी करें।”


इंग्लैंड अपने अगले मैच में बांग्लादेश का सामना करेगी। यह मुकाबला शनिवार को कार्डिफ में होगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)