IPL 2019: चेन्नई बनाम बेंगलोर, जानें कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन में शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  

विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट कार्निवल यानि इंडियन प्रीमियर लीग अपने 12 वें सीजन के आगाज को तैयार है। आज यानि 23 को पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। एक ओर RCB के पास नए चेहरें हैं तो वहीं, पिछले साल की चैंपियन सुपर किंग्स ने अपने प्रीमियम टॉप लाइन के खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताया है। कौन किस पर कितना भारी पड़ेगा ये तो मैच देखने के बाद ही पता लगेगा लेकिन इतना तो तय है कि दर्शकों के लिए ये मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है। आइए जानते हैं दोनों टीमों के बारे में और जानते हैं कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल प्लेइंग इलेवन में।

चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम

एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, मोहित शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डू प्लेसी, सैम बिलिंग्स, सैम बिलिंग्स ताहिर, दीपक चाहर, आसिफ केएम, एन जगदीसन, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, चैतन्य बिश्नोई, डेविड विले और मिशेल सेंटनर।


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम

विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, युजवेंद्र चहल, टिम साउथी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, नाथन कूल्टर नाइल, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, शिम्रोन हेटिमर, देवदत्त पडिक्कल, शिवम दूबे, हेनरिक क्लासेन, गुरकीरत सिंह, हिम्मत सिंह, प्रियास रे बर्मन, मनदीप सिंह

खबरों के अनुसार दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच जारी सीरिज के कारण चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए फैफ डु प्लेसिस और इमरान ताहिर उपलब्ध नहीं होगें। चेन्नई पिछले साल के सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन और रायुडू के साथ ओपनिंग कर सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में बैटिंग के लिहाज से दिग्गज बल्लेबाज कोहली, एबी डी विलियर्स और ओपनर Hetmyer है। जो चेन्नई के गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते हैं।


ये खिलाड़ी हो सकते हैं आज के प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से एमएस धोनी (C & WK), शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, सैम बिलिंग्स,  ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर,  मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (C), पार्थिव पटेल (WK), एबी डिविलियर्स,  शिम्रोन हेटमीर, मोइन अली, शिवम दूबे, पवन नेगी, टिम साउथी / क्लासेन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

बल्लेबाजों की बात करें तो आरसीबी से विराट कोहली किसी भी गेंदबाज के छक्के छुड़ाने में माहिर हैं, जबकि डिविलियर्स दूसरे बैट्समैन हो सकते हैं, हेमर से उम्मीद है कि वह अपनी ऑल राउंडर की भूमिका निभाएंगे। रेयू और वॉटसन पर भी बल्लेबाजी में भरोसा किया जा सकता है। ऑलराउंडर्स में ड्वेन ब्रावो और जडेजा भी अपना कमाल दिखा सकते हैं।

गेंदबाजी की बात करें तो उमेश यादव अपने पक्ष में खेल का रूख करने में सक्षम हैं। लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे चहल और दीपक चाहर भी इस बार गेंद से  कोई नया धमाल कर सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)