IPL 2019 : इन 8 भाषाओं में देख सकते हैं आईपीएल मुकाबले, जानें कहाँ

  • Follow Newsd Hindi On  
IPL 2020, RCB vs CSK,today match preview

23 मार्च से IPL के 12 वें सीजन का आगाज़ होने जा रहा है। ऐसे में टीम और खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शक भी इस खेल के रोमांच को देखने को लिए तैयार हैं। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें जोर आजमाइश करेंगी। खिताब हासिल करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में मुकाबला होगा। प्लेऑफ राउंड में सभी आठ टीमें पहले दो बार एक-दूसरे का सामना करेंगी।

टूर्नामेंट का पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पिछले सीजन के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा।


यहां देख सकते हैं आप आईपीएल- 2019 के मुकाबले

आपको बता दें कि आईपीएल टी-20 टूर्नामेंट के लिए विशेष प्रसारण अधिकार रखने वाला स्टार स्पोर्ट्स लगातार दूसरे साल मल्टी-स्क्रीन और मल्टी-लैंग्वेज प्रसारण पर फोकस करेगा।

इन 8 भाषाओं में देख सकते हैं आईपीएल- 2019

स्टार के आधिकारिक टीवी शेड्यूल रिलीज के अनुसार आईपीएल- 2019 का प्रसारण 8 भाषाओं में किया जाएगा। इसमें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, मलयालम और बांग्ला शामिल हैं। इसके अलावा भारत में टेलीकास्ट के लिए 26 टीवी स्क्रीन (15 एसडी + 11 एचडी) लगाई जाएंगी।

स्टार स्पोर्ट्स आईपीएल- 2019 के सभी मैचों का प्रसारण करेगा। लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स बांग्ला और स्टार स्पोर्ट्स तमिल पर उपलब्ध होंगे। साथ ही स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट पर इससे जुड़े कई कंटेंट प्रसारित किए जाएंगे। साथ ही हॉटस्टार पर भी आप सभी 8 भाषाओं में ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम भी देख सकते हैं।


IPL का रोमांच अपने चरम पर है। कौन जीतेगा 2019 का महासंग्राम ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन इतना तो तय है की सभी टीमों के मुकाबले दर्शकों का मनोरंजन तो जरूर करेंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)