इराक 7,000 स्कूल निर्माण की बना रहा योजना

  • Follow Newsd Hindi On  

बगदाद, 23 नवंबर (आईएएनएस)। इराक की सरकार ने घोषणा की है कि वह देश में शैक्षणिक संस्थानों की कमी को पूरा करने के अपने प्रयासों के तहत 7,000 स्कूलों के निर्माण की योजना बना रही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के मीडिया कार्यालय के एक बयान में रविवार को कहा गया कि अल-कदीमी ने इराक में स्कूल के निर्माण के लिए उच्च समिति के साथ बैठक की जिसमें देश भर में 7,000 भवनों के निर्माण पर चर्चा की गई।


बयान में कहा गया है कि परियोजना के पहले चरण में 1,000 स्कूल भवनों का निर्माण शामिल है।

अल-कदीमी ने जोर दिया कि स्कूलों को आधुनिक डिजाइनों के अनुसार बनाया जाना चाहिए। हालांकि परियोजना कब शुरू होगी, इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है।

सालों के युद्ध, संघर्षों और भ्रष्टाचार के कारण स्कूलों की कमी से जूझ रहे इराक में शैक्षणिक संस्थानों को गंभीर नुकसान पहुंचा है।


संसदीय शिक्षा समिति के प्रमुख क्यूसे अल-यासिरी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि देश में स्कूल भवनों की कमी को पूरा करने के लिए इराक को 15,000 और 20,000 संख्या के बीच स्कूलों के निर्माण की आवश्यकता है।

यूनिसेफ के अनुसार, स्कूल भवनों की कमी के कारण लगभग 32 लाख इराकी बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं।

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)