इस सप्ताह के आखिरी 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| इस सप्ताह के आखिरी चार दिनों के दौरान बैंक बंद रहेंगे, जिससे एटीएम में भी नकदी की किल्लत रह सकती है। 29 सितंबर से नवरात्र शुरू हो रहा है। ऐसे में बैंकों के बंद रहने से आम लोगों को नकदी के अभाव में खरीदारी करने में कठिनाई आ सकती है। सरकारी बैंक के कर्मियों के चार संगठनों ने बैंकों के विलय के विरोध में 26-27 सितंबर को हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है, जिससे इन दोनों दिन बैंकों में कामकाज ठप रहेगा। वहीं, 28 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। 29 सितंबर को रविवार होने से बैंक बंद रहेंगे।
 

लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहने से एटीएम में भी नकदी की किल्लत हो सकती है। हालांकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि हड़ताल पर जाने से पहले ही बैंकों के सभी एटीएम में नकदी भर दिए जाएंगे जिससे आम उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी न आए, लेकिन ज्यादा निकासी होने से जिस एटीएम में नकदी समाप्त हो जाएगी, वहां के उपभोक्ताओं को परेशानी आएगी।


इसके बाद 30 सितंबर महीने का आखिरी दिन होने के साथ-साथ चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही का भी आखिरी दिन है, लेकिन बैंक खुले रहेंगे और लेन-देन समेत बैंक के सारे कामकाज नियमित होंगे।

अधिकारी ने बताया कि अब वित्त वर्ष की समाप्ति पर सिर्फ एक दिन 31 मार्च को बैंकों में लेन-देन का काम नहीं होता है।

इसके बाद एक अक्टूबर को बैंकों में नियमित कामकाज होगा लेकिन दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण बैंक फिर बंद रहेंगे।


ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (एआईबीओसी), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए), इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस (आईएनबीओसी) समेत बैंक अधिकारियों के चार संगठनों ने संयुक्त रूप से 25 सितंबर की मध्यरात्रि से अगले 48 घंटे तक हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 30 अगस्त 2019 को सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय करने की घोषणा करने का विरोध करने समेत अपनी अन्य मांगों को लेकर बैंक अधिकारियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है।

प्रस्तावित विलय के तहत ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) और युनाइटेड बैंक का विलय पंजाब नेशनल बैंक के साथ किया जाना है। वहीं, यूनियन बैंक, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक को मिलाकर एक बैंक बनाने का प्रस्ताव है। इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक का विलय किया जाएगा। इसके अलावा, केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक का विलय होगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)