जापान : भारी बारिश के बाद 6 लाख लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से हटाया

  • Follow Newsd Hindi On  

 टोक्यो, 3 जुलाई (आईएएनएस)| जापानी अधिकारियों ने दक्षिणी-पश्चिमी शहर कागोशिमा में भारी बारिश की वजह से बुधवार को करीब 600,000 लोगों को हटाने का आदेश दिया।

 बीते दिनों इस क्षेत्र में भारी बारिश हुई है और आगामी दिनों में और भी अधिक बारिश की संभावना है। कागोशिमा, क्यूशू के एक दक्षिणी द्वीप की खाड़ी में स्थित है। द्वीप के कुछ हिस्सों में पिछले सप्ताह से प्रति वर्ग मीटर 900 मिलीमीटर बारिश हुई है।


कागोशिमा मंे मंगलवार सुबह 7 बजे से 8 बजे के बीच 40 मिलीमीटर/ एम2 बारिश हुई।

एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने गुरुवार सुबह तक दक्षिणी क्यूशू में लगभग 350 मिमी/ मी2 बारिश होने की संभावना जताई है, जबकि क्षेत्र के कुछ हिस्सों में प्रति घंटे 80 मिमी तक बारिश हो सकती है।

कागोशिमा नगरपालिका के अनुसार, सुबह 9.35 बजे से शुरू होने वाले करीब 600,000 लोगों की निकासी का आदेश जारी करने का मुख्य कारण मूसलाधार बारिश की वजह से मिट्टी का धंसना हो सकता है, जिसका अधिकारियों को डर है।


जेएमए की मौसम पूवार्नुमान इकाई के प्रमुख ने टोक्यो में मीडिया को बताया कि पिछले साल की तुलना में, इस बार बारिश की अवधि कम होगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा मूसलाधार बारिश से निकासी में बाधा आ सकती है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)