जापान जूडो महासंघ के 16 लोग कोरोना से संक्रमित

  • Follow Newsd Hindi On  

टोक्यो, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। आल जापान जूडो महासंघ (एजेजेएफ) के सात और लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिससे फेडरेशन में संक्रमित लोगों की संख्या 16 पहुंच गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एजेजेएफ के हवाले से बताया कि संक्रमित हुए लोगों में 12 पुरुष और चार महिला शामिल है। इनमें इसके प्रबंध निदेशक सोया नकाजातो भी है।


वायरस ने फेडरेशन को पंगु बना दिया है क्योंकि पिछले सप्ताह लगभग 39 स्टाफ सदस्यों में से आधों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इनमें से 24 को निमोनिया के लक्षण पाए गए हैं और इसमें बुखार भी है जबकि 18 लोगों का पीसीआर टेस्ट किया गया था।

(एजेजेएफ) के अध्यक्ष यासुहिरो यामाशिता, जोकि जापान ओलंपिक समिति के प्रमुख भी हैं ने इसके शुरूआती चरणों में इस वायरस को रोकने के लिए ‘अपर्याप्त उपायों’ का हवाला देते इन असुविधाओं के लिए माफी मांगी है।

एजेजेएफ के पहले कोरोना की पुष्टि चार अप्रैल को हुई थी। जापान सुमो एसोसिएशन ने बताया कि पहला पहलवान पिछले शुक्रवार को पॉजिटिव पाए गए थे।


फेडरेशन ने अपना मुख्यालय 30 मार्च को बंद कर दिया था, लेकिन अगले दिन वहां एक बैठक हुई जिसमें नकाजातो शामिल हुए थे।

– – आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)