Jharkhand Board 10th Result 2019: 10वीं का रिजल्ट जारी, 70.77 प्रतिशत छात्र पास, टॉपर प्रिया राज को आए 99.2% अंक

  • Follow Newsd Hindi On  
Chhattisgarh Board class 10th, 12th Result 2020result today at 11 am

Jharkhand Board 10th Result 2019: झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल(JAC) ने आज 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक  वेबसाइट jac.nic.in or jac.jharkhand.gov.in पर जारी किये गए हैं। रिजल्ट बोर्ड के चैयरमैन अरंविंद प्रसाद सिंह ने नतीजे जारी किए। इस साल परीक्षा में 441605 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था और 438256 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इस बार कुल 310158 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।


JAC 10th रिजल्ट 2019 की खास बातें

  • 70.77 फीसदी छात्र हुए पास।
  • प्रिया राज ने 99.2 फीसदी अंक लाकर किया टॉप। हजारीबाग के इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की है छात्रा।
  • पिछले साल 59.48 प्रतिशत रहा था पास प्रतिशत।
  • लड़कों का पास प्रतिशत 72.99 रहा, वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 68.67 प्रतिशत रहा।
  • 79.74 प्रतिशत के साथ पलामू जिला टॉप पर है। दूसरे नंबर पर गिरिडीह (79.17%) और तीसरे स्‍थान पर हजारीबाग (77.54%) जिला है।
  • राजधानी रांंची छठे स्थान पर रहा।
  • टॉप 10 में 5 छात्र नेतरहाट आवासीय विद्यालय से व 5 छात्राएं इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय से हैं।
  • 4,38,256 छात्र हुए थे परीक्षा में शमिल, 3,10,158 छात्र हुए सफल।
  • प्रथम श्रेणी में 1,67,916 छात्र, द्वितीय श्रेणी में 1,25,853 छात्र और 16,389 छात्र तृतीय श्रेणी में सफल रहे।

रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

http://www.jacresults.com/sec-all/index.php

JAC Board 10th Results 2019: ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jac.nic.in or jac.jharkhand.gov.in. पर लॉग इन करें।
  • JAC results 2019 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें।
  • सब्मिट पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।

4.41 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) या झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 का आयोजन 10 से 21 मार्च 2019 में किया गया था। इस साल 10वीं में 4.41 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा राज्य भर के 937 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। 2018 में झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 5 मार्च से 31 मार्च तक चली थी। वर्ष 2018 में JAC 10वीं बोर्ड का परिणाम 12 मई को घोषित किया गया था। पिछले वर्ष JAC 10वीं परीक्षा में कुल 59.48 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। नेतरहाट के आरईएस हाई स्कूल के तुषार रंजन ने 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)