जब टाइगर ने 100 घरों की छतों से किया पार्कोर

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 30 सितंबर (आईएएनएस)| बॉलीवुड एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ ने आगामी फिल्म ‘वार’ में एक एक्शन सीक्वेंस के लिए 100 घरों की छतों से पार्कोर एक्शन (एक एक्शन, जिसमें एक छत से दूसरी छत पर कूदना पड़ता है) किया है। इस दृश्य को इटली में फिल्माया गया है। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि भारत में टाइगर से बेहतर पार्कोर कोई नहीं कर सकता। आनंद ने कहा, “भारत में कोई ऐसा नहीं है जो टाइगर से बेहतर पार्कोर करे। हम उनके कौशल को उजागर करना चाहते थे, जिसे हमने ‘वार’ में बेहतर ढंग से दिखाया है।”

पार्कोर सेना में प्रशिक्षण के दौरान दिया जाने वाला एक अनुशासनात्मक क्रिया है। इसके अंतगर्त दौड़, चढ़ाई, घूमकर कूदना, छलांग लगाना, रोलिंग, प्लाईओमेट्रिक्स जैसे कई कार्य होते हैं।


टाइगर ने दक्षिणी इटली के मटेरा में 100 घरों के ऊपर से पार्कोर किया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)