जब तक खेल रहा हूं रॉयल चैलेंजर्स को छोड़ने के बारे में नहीं सोच सकता

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा है कि वह जब तक खेल रहे हैं इस टीम को छोड़ने के बारे में नहीं सोच सकते।

कोहली हालांकि अभी तक अपनी टीम को खिताब नहीं दिला पाए हैं लेकिन उनका कहना है कि वह लागातार इसकी कोशिश कर रहे हैं।


बेंगलोर टीम के साथी अब्राहम डिविलियर्स के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कोहली ने कहा, “मैं कभी इस टीम को छोड़ने के बारे में नहीं सोच सकता। मैं जब तक आईपीएल खेलूंगा तब तक यह वफादारी निभाऊंगा। मैं कभी इस टीम को नहीं छोडूंगा। हम दोनों जानते हैं कि हम लीग का खिताब जीतना चाहते हैं।”

कोहली की बात को दोहराते हुए डिविलियर्स ने कहा, “मैं जानता हूं कि मुझे रन करने होंगे, मैं भी बेंगलोर को छोड़ना नहीं चाहता। जब आप पीछे मुड़कर देखते हो, आप उस रिश्ते को देखते हो। आप पारी को नहीं देखते हो। आप उन विशेष पलों के बारे में सोचते हैं और यह इस तरह की चीजें हैं जो आप कभी भूल नहीं सकते।”

कोविड-19 के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)