JEE advanced results 2020: आज जारी किए जाएंगे जेईई एडवांस के नतीजे, ऐसे देख सकेंगे अपना रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
UP Board 10th, 12th Compartment result 2020: जारी किए गए कंपार्टमेंट के नतीजे, ऐसे करें चेक

JEE advanced results 2020:  देश भर में 27 सितंबर 2020 को विभिन्न केंद्रों पर जेईई एडवांस (JEE Advacnced) की परीक्षा कराई गई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 1.6 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से कुल 96 फीसदी छात्रों ने हिस्सा लिया था।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT Delhi) ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Advacnced) एडवांस के नतीजे आज यानी 5 अक्टूबर 2020 को जारी किए जाएंगे। यह नतीजे जेईई की वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी किए जाएंगे। बता दें कि इस परीक्षा की ‘आंसर की’ पहले ही जारी कर दी गई है। इसके लिए विद्यार्थियों के फीडबैक भी ले लिए गए हैं। नताजों में काउंसलिंग के लिए क्वालीफाइड विद्यार्थी ही 23 आईआईटी की 12463 (गत वर्ष तक) सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे।


जेईई-एडवांस्ड इन्फॉर्मेशन बुलेटिन की मानें तो मेरिट लिस्ट में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को विषयवार एवं औसतन दोनों कटऑफ पहले ही घोषित की जा चुकी है। जो कि सामान्य श्रेणी के लिए विषयवार 10 प्रतिशत व औसतन 35 प्रतिशत तथा ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए विषयवार 9 प्रतिशत एवं औसतन 31.5 प्रतिशत है। एससी व एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विषयवार 5 प्रतिशत एवं औसतन 17.5 प्रतिशत है।

ऐसे देख सकंगे JEE advanced results 2020

आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।


रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर “JEE Advanced result 2020” लिंक पर क्लिक करेँ।

अब जो नया पेज खुलेगा उसमें अपने लॉगइन डिटेल्स भरकर सब्मिट कर दें।

रिजल्ट अब आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा जिसे चाहें तो प्रिंट आउट या डाउनलोड कर सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)