JEE Mains Result 2020: आज जारी होंगे एनटीए जेईई मेंस परीक्षा के नतीजे

  • Follow Newsd Hindi On  
Admit card can be released today for JEE Main exam

JEE Mains 2020 Result : कोराना काल में काफी सोच विचार के सरकार ने परिक्षाओं को कराने का आदेश दिया गया था। 1 से 6 सितंबर के बीच जेईई (JEE) की भी परिक्षाएं भी कराई गई थी।  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज जेईई मुख्य परीक्षा के नतीजे भी जारी करने जा रहा है। इसके नतीजे कभी भी जारी किये जा सकते हैं। आप अपने नतीजे jeemain.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर के बताया था कि जेईई मेन्स रिजल्ट घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।


इस परीक्षा की आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करवाने की प्रक्रिया भी गुरुवार सुबह 10 बजे खत्म हो गई थी। अब छात्रों को सिर्फ अपने रिजल्ट और रिवाइज्ड आंसर-की का इंतजार है। नतीजे आने के बाद छात्र अपना रिजल्ट, स्कोर कार्ड, कटऑफ jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकेंगे। बता दें कि  इस परीक्षा के लिए 8.58 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कोरोना माहामारी और बाढ़ के बावजूद इस परीक्षा कुल 75 फीसदी स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।

How to check JEE Mains 2020 results:

  • Go to the official website at jeemain.nta.nic.in
  • On the homepage, click on the link that says, “JEE Mains 2020 results”
  • A new page will appear on the screen
  • Key in your credentials and login
  • The JEE Mains 2020 will be displayed on the screen
  • Download the results and take its print out for future use.

पर्सेंटाइल का मतलब होता है कि आपको कितने छात्रों से ज्यादा नंबर मिला। एक तरह से पर्सेंटाइल स्कोर दर्शाता है कि आपने कितने फीसदी उम्मीदवारों से ज्यादा मार्क्स परीक्षा में स्कोर किया है। उदाहरण के लिए अगर आपका पर्सेंटाइल 70 फीसदी है तो इसका मतलब हुआ कि आपने 70 फीसदी उम्मीदवारों से ज्यादा मार्क्स हासिल किए हैं।

परीक्षा समाप्त होने के सप्ताह भर के अंदर ही नतीजे जारी किए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार ट्वीट के कर के लिखा था ”सितंबर की परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए अनेक छात्रों ने हो सकता है, जनवरी की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया होगा और इसलिए इस बार परीक्षा में बैठने की जरूरत महसूस नहीं हुई होगी। हम उस संख्या का आकलन कर रहे हैं।”


बता दें कि वैसे तो ये परीक्षा हर साल अप्रैल के महीने में आयोजित कराई जती है मगर कोरोना की वजह से इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। फिर यह परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित कराई गई थी। वहीं जेईई एडवांस परीक्षा 27 सितंबर को होनी है। जो छात्र जेईई मुख्य परीक्षा में क्वालीफाई कर लेंगे वो जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसका आवेदन आज यानी 11 सितंबर को शुरू हो जाएगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)