जेएमबी पर प्रतिबंध 5 साल बढ़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 24 मई (आईएएनएस)| केंद्र सरकार ने आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) और उसकी शाखाओं पर प्रतिबंध पांच साल के लिए बढ़ा दिया है।

 गृहमंत्रालय की ओर से यहां गुरुवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, यह प्रतिबंध जमात-उल-मुजाहिदीन भारत और जमात-उल-मुजाहिदीन हिंदुस्तान सहित जेएमबी की सभी शाखाओं पर लागू होगा।


अधिसूचना में कहा गया है कि सरकार मानती है कि जेएमबी और इसकी शाखाएं देश में विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त रही हैं।

यह संगठन जिहाद के जरिए खलीफा स्थापित करने के उद्देश्य के साथ 1998 में अस्तित्व में आया था।

जांचकर्ताओं ने जेएमबी की संलिप्तता दो अक्टूबर, 2014 के बर्दवान बम विस्फोट और 19 जनवरी, 2018 के बोध गया विस्फोट में पाया है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)