जेन फोंडा ने ट्रंप की तुलना हिटलर से की

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 4 नवंबर (आईएएनएस)| दिग्गज अभिनेत्री जेन फोंडा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना नाजी नेता एडॉल्फ हिटलर से की है। वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, अमेरिका में मध्यावधि चुनाव से पहले फोंडा लोगों को जागरूक करने के लिए पूरी जोर आजमाइश कर रही हैं।

ऑस्कर विजेता अभिनेत्री ने यहां वुमेन्स मीडिया सेंटर अवॉर्ड्स से इतर कहा, “हमारा लोकतंत्र नाजुक स्थिति में है। इस पर खतरा मंडरा रहा है।”


उन्होंने कहा, “हमें इसे और नहीं बढ़ाना है। मतदान ही इसे रोकने का तरीका है। हर किसी को वोट देना होगा और मुझे लगता है कि सभी वोट करेंगे।”

फोंडा ने ट्रंप द्वारा मीडिया पर निशाना साधे जाने के बारे में भी बात की।

उन्होंने कहा, “अगर आपने थर्ड रीच और एडॉल्फ हिटलर के उदय के बारे में कुछ भी पढ़ा है, तो आप इसमें समानताएं देखेंगे। मीडिया पर हमला और फासीवाद को आगे बढ़ाना पहला कदम है। लोकतंत्र की आधारशिला एक स्वतंत्र, लोकतांत्रिक मीडिया है और फिलहाल इस पर खतरा मंडरा रहा है। हमें सुनिश्चित करना होगा कि ये सब और नहीं चले।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)