जेसीसी के माध्यम से बच्चों की बुनियाद को मजबूत करना है लक्ष्य : चेतन शर्मा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 16 मई, (आईएएनएस)। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने युवा खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान करने और उन्हें क्रिकेट की बारीकियां सीखाने के लिए जूनियर क्रिकेट चैम्पियनशिप (जेसीसी) से हाथ मिलाया है। चेतन इस प्लटेफॉर्म के माध्यम से आठ से 18 साल के युवा खिलाड़ियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देंगे।

सेवेनस्पोटर्स की इस पहल में चेतन के साथ-साथ 20 पूर्व खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को जोड़ा जाएगा जो समय समय पर बच्चों को ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेस दे क्रिकेट के बेसिक्स सिखाएंगे।


इस पर चेतन ने आईएएनएस से कहा, “बच्चों के लिए बेसिक्स बहुत जरूरी होते हैं। मैं स्कूल प्रमोशन बोर्ड का चेयरमैन रहा हूं, उसमें हमने देखा था कि जूनियर क्रिकेट पर ज्यादा तवज्जों नहीं है। मैंने कई अकादमियों में जाता हूं वहां देखता हूं तो बच्चों को ठीक से बल्ला पकड़ना और गेंद पकड़ना नहीं आता। इसलिए बच्चों को बेसिक्स बताना बहुत जरूरी है चाहे आप ऑनलाइन बताएं या ऑफलाइन। ऑनलाइन बताने का एक फायदा यह है कि बच्चों को अगर समझ नहीं आ रहा तो वो बार-बार जाकर देख सकते हैं और सुधार कर सकते हैं। हम उनके बेसिक्स पर ऑनलाइन काम करेंगे तो बच्चों को काफी फायदा होगा। इसलिए हमने इस पर काम करने का सोचा ताकि बच्चों के पास ऑन द फील्ड के बाद भी घर जाकर भी एक माध्यम हो जिसे वो देख सकें और काम कर सकें।”

वहीं सेवेनस्पोर्टस के संस्थापक और सीईओ जतिन ने कहा कि जेसीसी के माध्यम से एक ऐसा ऑनलाइन और ऑफलाइन एकीकृत प्लेटफॉर्म तैयार करना है जिसमें बच्चों को क्रिकेट संबंधी सभी तरह की जानकारी मिल सके।

जतिन ने बताया कि कोविड-19 से पहले उनका ध्यान ऑनलाइन पर कम और ऑफलाइन गतिविधियों पर ज्यादा जोर देने का था लेकिन कोविड-19 के कारण उन्होंने स्थिति से सामंजस्य बैठाते हुए और लॉकडाउन को देखते हुए इस समय ऑनलाइन पर ज्यादा ध्यान देने का फैसला किया।


जतिन ने कहा, “हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म के माध्यम से बच्चों की मदद करना चाहते हैं, लेकिन कोविड-19 से पहले हमारा ध्यान ऑनलाइन पर कम और ऑफलाइन पर ज्यादा था, लेकिन कोविड-19 के कारण अपने आप को नए तरीके से सामने लाते हुए अपने ऑनलाइन पोर्शन को बढ़ा दिया ताकि घर पर जो बच्चे बैठे हैं वो क्रिकेट से जुड़ सकें और विशेषज्ञों से खेल की बारीकियां सीख सकें।”

जतिन ने कहा, कोविड-19 बाद हम ऑफलाइन पर भी जोर देंगे। हम 100 लोकेशन तैयार करने के बारे में सोच रहे हैं। स्कूल और कम्यूनिटी ग्राउंड को लेकर उन्हें बच्चों के लिए तैयार करेंगे जहां सप्ताह में दो दिन उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाइजेशन जैसी चीजों को बखूबी ख्याल रखा जाएगा।

जेसीसी आगे जाकर भारत के कई बड़े और छोटे शहरों में काम करने की योजना बना रही है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)