जेट पायलटों का सामूहिक अवकाश पर जाना 15 अप्रैल तक टला

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस)| जेट एयरवेज पायलट संघ ने वेतन न मिलने के विरोध में सामूहिक अवकाश पर जाने का अपना फैसला रविवार को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया।

पायलटों का यह फैसला जेट एयरवेज द्वारा शनिवार को दिए गए आश्वासन के बाद आया। जेट ने कहा है कि वह दिसंबर के बकाया वेतन का भुगतान जल्द ही करेगी।


नेशनल एविएटर्स गिल्ड (एनएजी) ने रविवार की ओपन-हाउस बैठक के बाद अपने सदस्यों को दी गई सूचना में कहा, “पायलटों ने फैसला लिया है कि नए अंतरिम प्रबंधन को अंतरिम वित्तपोषण के साथ बकाया वेतन का भुगतान करने और कंपनी के भविष्य खातिर स्पष्ट रोडमैप बनान के लिए 14 अप्रैल तक का समय दिया जाना चाहिए। इसलिए पायलटों के सामूहिक अवकाश जाने की अपील 15 अप्रैल तक स्थगित की जाती है।”

एनएजी की ओपन हाउस बैठक मुंबई और दिल्ली दोनों जगहों पर हुई।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)