जेटली की बुद्धिमता का मुकाबला नहीं : सीतारमण

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)| केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अपने पूर्ववर्ती दिवंगत अरुण जेटली को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान सीतारमण ने जेटली को एक अतुलनीय गुरु की संज्ञा देते हुए कहा कि उनकी बुद्धिमता का कोई मुकाबला नहीं था। सीतारमण ने ट्वीट किया, “श्री अरुण जेटली के जाने से हुई क्षति को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हममें से कइयों के गुरु/सलाहकार, मार्गदर्शक और एक नैतिक सहयोग और ताकत देने वाले शख्स। एक बड़े दिल वाले उम्दा इंसान। हर वक्त किसी की भी मदद के लिए तैयार। उनकी बुद्धिमत्ता, दूरदर्शिता, निपुणता का कोई मुकाबला नहीं कर सकता।”


भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद शनिवार सुबह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)