जगन रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे चंद्रबाबू नायडू

  • Follow Newsd Hindi On  

अमरावती, 29 मई (आईएएनएस)| आंध्र प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू गुरुवार को वाई.एस.जगनमोहन रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। वह अपने स्थान पर तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के एक प्रतिनिधिमंडल को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख से मुलाकात करने और उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए भेजेंगे।

तेदेपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए नायडू ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले रेड्डी के आवास पर उन्हें बधाई देने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया।


तेदेपा के प्रतिनिधिमंडल में पार्टी नेता अटचन नायडू, पी.केशव और जी श्रीनिवास राव शामिल होंगे। यह लोग रेड्डी से मुलाकात कर उन्हें नायडू की तरफ से मुख्यमंत्री पद संभालने के लिए बधाई देने वाला पत्र सौंपेंगे।

तेदेपा सूत्रों के अनुसार, नेताओं का मानना है कि अगर शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के अंदर होता तो समारोह में भाग लेना सही होता, लेकिन यह सार्वजनिक स्थान पर हो रहा है, इसलिए इसमें भाग लेना सही नहीं होगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)