झामुमो ने महागठबंधन पर विचार के लिए विपक्षी दलों की बैठक बुलाई

  • Follow Newsd Hindi On  

रांची, 16 जनवरी (आईएएनएस)| झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरुद्ध विपक्ष के महागठबंधन पर चर्चा के लिए गुरुवार को विपक्षी पार्टियों की बैठक बुलाई है। झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आईएएनएस से कहा, “हमारी पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ महागठबंधन बनाने पर चर्चा के लिए विपक्षी पार्टियों की बैठक बुलाई है।”

माना जा रहा है कि बैठक को उत्तर प्रदेश जैसी स्थिति को टालने के लिए बुलाया जा रहा है, जहां सपा-बसपा गठबंधन से बाहर रह गई कांग्रेस ने कहा है कि वह अकेले सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।


झामुमो नेता ने कहा कि पार्टी नहीं चाहती कि विपक्षियों में विभाजन की वजह से भाजपा विरोधी वोट बंटे।

कोलीबेरा विधानसभा चुनाव नतीजे से उत्साहित कांग्रेस झारखंड में लोकसभा सीटों का बड़ा हिस्सा चाहती है। पार्टी झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से कम से कम 7 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।

कांग्रेस की झारखंड इकाई के महासचिव किशोर सहदेव ने आईएएनएस से कहा, “हमें बैठक के लिए निमंत्रण प्राप्त हुआ है। हम भी एक महागठबंधन चाहते हैं। देखते हैं कि बैठक में क्या होता है।”


कांग्रेस सूत्रों ने कहा है कि झामुमो चाहती है कि 2019 विधानसभा चुनावों के लिए हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार किया जाए।

सूत्रों ने कहा कि पार्टी नेता मौजूदा परिप्रेक्ष्य में झामुमो उम्मीदवार के नेतृत्व को स्वीकारने के पक्ष में नहीं हैं।

2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यहां की 14 सीटों में से 12 पर जीत दर्ज की थी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)