झारखंड चुनाव : पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी

  • Follow Newsd Hindi On  

रांची, 6 नवंबर (आईएएनएस)| निर्वाचन आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी। राज्य में पांच चरणों में मतदान होगा।

पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। इन विधानसभा सीटों में चतरा, गुमला, विशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हरवाह, हुसैनाबाद व भवनाथपुर शामिल हैं।


नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 13 नवंबर हैं और नामांकन वापस लेने की तिथि 16 नवंबर है।

अब तक किसी राजनीतिक दल ने पहले चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)