झारखंड : कोरोना वायरस संक्रमितों में युवाओं की संख्या अधिक

  • Follow Newsd Hindi On  

रांची, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। सरकार भले ही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई एहतियाती कदम उठा रही है,लेकिन अभी संक्रमितों की संख्या कम नहीं हो रही है।

कहा जा रहा है कि कोरोना से बुजुर्गो के संक्रमित होने का खतरा ज्यादा होता है लेकिन झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो यहां बुजुर्गों की तुलना में युवा ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं।


यहां युवाओं के संक्रमण की दर बुजुर्गों की तुलना में तीन गुना ज्यादा है।

झारखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, “राज्य में गुरूवार तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 56 है, जिसमें से 50 साल तक के मरीजों की संख्या 43 है, जबकि 51 साल से अधिक उम्र के मरीजों की संख्या मात्र 13 बताई जा रही है।”

इतना ही नहीं, महिला वर्ग में भी राज्य में कुल 10 महिलाएं कोविड-19 से संक्रमित हैं जिसमें 50 साल से कम उम्र की आठ महिलाएं हैं।


आंकडों के मुताबिक, “56 मरीजों में से 23 पॉजिटिव मरीज 31 साल से 50 साल की उम्र के बीच के हैं, जबकि 18 मरीज 11 से 30 साल आयु वर्ग के हैं। इसके अलावे दो मरीज 10 से कम आयु वर्ग के हैं। इसके अलावे 51 से 70 आयु वर्ग में 10 मरीज हैं जबकि 70 से अधिक तीन महिलाओ ंमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।”

इस संबंध में कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. ब्रजेश मिश्र ने आईएएनएस को बताया, “झारखंड में युवाओं की संख्या अधिक है और युवा ही अधिक घरों से बाहर भी निकलते रहे हैं। झारखंड से अगर पलायन भी होता है तो उनमें अधिक संख्या युवाओं की ही होती है। ऐसे में यह आंकड़ा यहां की हकीकत बयां कर रहा है।”

उल्लेखनीय है कि झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 56 है जिसमें रांची के 35 लोग शामिल है। इनमें से अब तक आठ मरीज ठीक हो चुके हैं। रांची में दो और बोकारो में एक की मौत हो चुकी है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)