झारखंड में सरकार ने शुरू की 100 करोड़ की मीठी क्रांति योजना

  • Follow Newsd Hindi On  

रांची, 21 फरवरी (आईएएनएस)| झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने गुरुवार को 100 करोड़ रुपये की मीठी क्रांति योजना के प्रथम चरण का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत 1,207 किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे। दास ने कहा, “1,207 किसानों को प्रशिक्षण के बाद मधुमक्खी पालन के लिए एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे। इस राशि में 80,000 रुपये अनुदान के रूप में प्रदान किए जाएंगे। किसान महज 20,000 रुपये का निवेश करके 1.30 लाख रुपये सालाना कमा सकेंगे।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 फरवरी को रांची में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत सीधे हस्तांतरण के जरिए किसानों के बैंक खाते में 2,000 रुपये जमा करवाए जाएंगे।


उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 22.76 लाख किसानों को उनके खातों में 5,000 रुपये मिलेंगे ताकि वे बारिश का सीजन शुरू होने से पहले सभी जरूरी चीज खरीद सकें।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों को कम से कम 11,000 रुपये और अधिकतम 31,000 रुपये मिलेंगे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)