झारखंड में सूखे के कारण फसलों को नुकसान

  • Follow Newsd Hindi On  

रांची, 10 दिसंबर (आईएएनएस)| झारखंड का दौरा करने गई केंद्रीय टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि खेतों में खड़ी फसलें सूखे के कारण नष्ट हो गई हैं। राज्य के एक अधिकारी ने यहां सोमवार को यह जानकारी दी।

संयुक्त कृषि सचिव अतीश चंद्र के नेतृत्व में टीम ने स्थिति का जायजा लेने के लिए सात जिलों का दौरा किया।


नई दिल्ली लौटने से पहले टीम ने रविवार को राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की।

झारखंड के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने मीडिया को बताया, “केंद्रीय टीम ने जिलों का दौरा किया और स्वीकार किया कि सूखे के कारण फसलें नष्ट हो गई हैं। टीम ने कुछ और जानकारी मांगी है, जो उन्हें दी जाएगी।”

राज्य सरकार के सूत्रों ने कहा कि टीम ने 10 दिनों में कृषि मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपने का वादा किया है ताकि झारखंड द्वारा मांगी गई 818 करोड़ रुपये की राहत राशि जारी की जा सके।


टीम ने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री रघुबर दास से मुलाकात की थी।

झारखंड सरकार ने 18 जिलों के 216 खंडों को पहले ही सूखा प्रभावित घोषित कर रखा है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)