झारखंड में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

  • Follow Newsd Hindi On  

रांची, 15 अगस्त (आईएएनएस)| झारखंड में गुरुवार को 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यहां तिरंगा फहराया। मोराबादी ग्राउंड में एक समारोह में रघुबर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने पर आभार जताया। यह अनुच्छेद जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता था।

उन्होंने कहा, “बीते पांच सालों में राज्य में गरीबी में कमी आई है। यूएनडीपी की रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड गरीबी में गिरावट के मामले में शीर्ष पर है। यहां गरीबी में 4.8 फीसदी की दर से गिरावट आई है।”


उन्होंने कहा, “राज्य सरकार ने कृषि आशीर्वाद योजना लॉन्च की है, जिसमें खेती के लिए प्रति एकड़ 5,000 रुपये की मदद दी जाएगी।”

झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने दुमका सिटी में तिरंगा फहराया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)