झारखंड : मुख्यमंत्री रघुवर दास 3000 वोटों से पीछे (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

रांची, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| झारखंड विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री रघुबर दास को जमशेदपुर पूर्वी सीट पर अपने पूर्व मंत्रिमंडलीय सहयोगी और निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय से कड़ी चुनौती मिली है और दास अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी राय से लगभग 3,000 वोटों से पीछे चल रहे हैं। दास 1995 से ही यह सीट जीतते आ रहे हैं।

आदिवासी बहुल राज्य में एक गैर-आदिवासी नेता दास भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुआई कर रहे हैं। हालांकि इस सीट पर सरयू राय ने उन्हें कड़ी टक्कर दी है और उन्हें लगभग 3,000 वोटों से पीछे कर दिया है। जहां दास को 16,579 वोट मिल चुके हैं वहीं राय को 19,183 वोट मिल चुके हैं।


राज्य की कुल 81 सीटों में से जमशेदपुर पूर्वी सीट प्रमुख सीट है।

दास पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले राज्य के एकमात्र मुख्यमंत्री हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)