झारखंड सरकार को जगाने भाजपा बुधवार को उपवास करेगी : दीपक प्रकाश

  • Follow Newsd Hindi On  

रांची, 21 अप्रैल (आईएएनरएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को घोषणा की कि झारखंड सरकार को नींद से जगाने के लिए वह बुधवार को उपावास के कार्यक्रम आयोजित करेगी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा कोर कमेटी सदस्यगण, प्रदेश के पदाधिकारी, सभी सांसद एवं विधायक और जिलाध्यक्ष बुधवार को 10 बजे पूर्वाह्न् से पांच बजे अपराह्न् तक एक दिवसीय उपवास पर अपने अपने घरों में बैठेंगे।


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “हेमंत सरकार मजदूरों छात्रों की समस्याओं को लेकर लुका-छिपी का खेल खेल रही है। अपनी विफलता को छिपाने के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराना इनकी फितरत में शामिल हो गया है।”

प्रकाश ने कहा कि जन समस्याओं को लेकर राज्य सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार भेदभाव और तुष्टिकरण की नीति पर चल रही है।

उन्होंने कहा कि झारखंड के बाहर फंसे लाखों मजदूरों, हजारों छात्रों, चिकित्सा के लिए राज्य से बाहर गए मरीजों और उनके परिजनों की समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए पार्टी ने एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम रखा है।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)